किसानों ने मांगों के निस्तारण को सौंपा ज्ञापन
Bijnor News - बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने मासिक पंचायत आयोजित की। किसानों ने समस्याओं पर चर्चा की और कलक्ट्रेट जाकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की गिरफ्तारी की निंदा की गई और मांग की गई...

गन्ना समिति परिसर बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मासिक पंचायत आयोजित की गयी। पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर मंथन हुआ। वहां से किसान कलक्ट्रेट पहुंचे और मांगों के निस्तारण को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने डीएम को दिए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि शंभू और खिनौरी बार्डर पर अपनी मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों और किसान नेताओं को अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है। सभी किसान नेताओं को ससम्मान अविलंब रिहा किया जाए, प्रत्येक जनपद में एक टीम गठित करके सभी शुगर मिलों व उनके क्रय केंद्रों पर घटतौली पूर्ण रूप से बंद करायी जाए, नलकूपों पर लगाये जा रहे मीटरों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए, किसानों को 24 घंटे फ्री निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए, गुलदारों से जन जीवन की रक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए।
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव चौधरी पदम सिंह, मंडल प्रभारी जग्गन अली,चौधरी सतबीर सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह काकरान, रामकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।