भाकियू अराजनैतिक ने किया आतंकवाद का पुतला दहन
Bijnor News - भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में किसानों ने बिजनौर में पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग...

भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में किसानों ने बिजनौर में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन नगीना एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। रविवार को ज्ञापन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई। कार्यक्रम के दौरान भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ आतंकवाद का पुतला दहन कर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने ज्ञापन में कहा कि इजराइल व अमेरिका की तर्ज पर आतंकियों के खिलाफ सीधी और निर्णायक कार्रवाई हो, सीमा सुरक्षा को अत्याधुनिक साधनों से मजबूत करना, अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के आतंकवादी चेहरा को उजागर कर उस पर वैश्विक दबाव बनाना, आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों के खिलाफ सटीक खुफिया अभियानों को तेज करना, स्थानीय समुदायों के साथ विश्वास व सहयोग बढ़ाना, तकनीकी उन्नति के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जरूरी है।
इस दौरान नतेन्द्र प्रधान, समरपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीर सिंह डबास, ओमप्रकाश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष नर्मेन्द्र कुमार कुमार, कुंवर हर्षवर्धन सिंह, विकास कुमार, अनुज कुमार, मुकुल त्यागी आदि मौजूद रहे।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।