हल्दौर थाने में भाकियू ने दिया धरना, सीओ ने कराया समाप्त
Bijnor News - भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ता रेलवे फाटक से रैली निकालकर थाने पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर झूठे मुकदमे और लूट का आरोप लगाया। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने उन्हें शांत किया...
भाकियू टिकैत गुट कार्यकर्ता रेलवे फाटक से रैली निकाल कर थाने पहुंचे और विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद में गेट पर टेंट लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी संग्राम सिंह ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया। कार्यकर्ताओं ने एक पत्र सीओ सिटी को दिया और धरना समाप्त किया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट कार्यकर्ता शुक्रवार रेलवे फाटक पर एकत्रित हुए और वहां से रैली निकाली कर थाने परिसर में पहुंचे और धरना प्रारंभ कर दिया।इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र कानून का राज खत्म हो गया। कुछ दिन पूर्व क्षेत्र मे एक घटना घटी और कुछ लड़कों में झगड़ा हुआ था। जिसमें राघव खेड़ा को गोली लगी थी जिसमें पुलिस द्वारा बेकसूर लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे में रिपोर्ट दर्ज की। पूरे जनपद में पुलिस लूट करने पर लगी हुई है। स्कूल के बच्चों और किसानों का पुलिस द्वारा भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं। पुलिस खुलेआम लूट कर रही है। कार्यकर्ताओं ने हल्दौर परिसर के गेट टेंट लगाकर धरना प्रारंभ कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी सग्राम सिंह ने किसानों को शांत कराया। किसानों ने एक पत्र दिया जिसमें में कहा कि गंज रोड़ एक बैंकट हॉल में शादी समारोह के दौरान राघव खेड़ा नामक युवक को जो गोली लगी थी। जिसमें उनके द्वारा दी गई तहरीर में हर्षित पुत्र राजीव कुमार निवासी चौकपुरी का नाम और इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस द्वारा इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषियों का विरोध कार्रवाई की जाए। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।इस दौरान रामौतार सिंह, सुनील प्रधान, विजयपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार,अरुण कुमार, मुन्नी देव, छत्रपाल सिंह,लाल सिंह,छोटू तोमर, मुकेश, इकबाल मालिक, तेजपाल सिंह, शीशपाल सिंह, धनपाल सिंह, अशोक कुमार, विज्ञान सिंह, कोमन सिंह, रोहित राणा, रिंकू राठी, हुकम सिंह आदि मौजूद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।