सेंटर पर गन्ने की घटतौली पर भड़के किसान
Bijnor News - धामपुर के गांव चाकरपुर में किसानों ने गन्ने की घटतौली को लेकर हंगामा किया। किसानों ने गन्ना क्रय केंद्रों पर शोषण और घटतौली के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। किसान...
धामपुर। गांव चाकरपुर में किसानों ने गन्ने की घटतौली को लेकर गन्ना क्रय केंद्र पर जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि गन्ना सेंटरों पर किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान सुभाष सिंह, राजवीर सिंह, दिनेश सिंह आदि का आरोप है कि गन्ना सेंटरों पर जमकर घटतौली के मामले सामने आ रहे हैं। गन्ना विभाग किसानों की सुनवाई नहीं कर रहा है। गन्ना विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से सेंटरों पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। शुक्रवार को किसानों ने गन्ना केंद्र पर 85 किलो का बैलेंस पकड़ लिया। किसान का कहना है वह अपने गन्ने को धर्म कांटे पर तौल कर कर लाया था। आरोप है कि गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचने पर उसके वाहन का बजन 85 किलो कम हो गया। किसानों ने हंगामा करते हुए विभाग से जांच कर घटतौली पर अंकुश लगाने की मांग की है। उधर गन्ना सचिव मनोज कोंट का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।