Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Protest Against Central Government s Agricultural Policy in Najibabad

कृषि नीति की प्रतिया जलाकर किया सरकार का विरोध

Bijnor News - नजीबाबाद में भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई, जिसमें किसानों ने केन्द्र सरकार की कृषि नीति का विरोध किया। किसानों ने कृषि नीति की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया और लखनऊ चलने का आह्वान किया। वक्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 14 Jan 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक तहसील परिसर में आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा जारी कृषि नीति का विरोध करते हुए कृषि नीति की प्रतियां जलाकर सरकार का विरोध किया। सोमवार को तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिक से अधिक किसानों से लखनऊ चलने का आह्वान किया करते हुए संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा जारी कृषि नीति का विरोध किया गया। बैठक के उपरांत किसानों ने कृषि नीति की प्रतियां जलाकर सरकार व कृषि नीति का विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि कृषि नीति के लिए षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जारी कृषि नीति को लागू नहीं होने दिया जाएगा। तहसील अध्यक्ष पंडित देव शर्मा की अध्यक्षता व जिला महासचिव नरदेव सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में दिनेश कुमार, मदन सिंह, महेंद्र सिंह, ऋषि पाल सिंह, अवनीश कुमार, संजीव कुमार, अमरीश कुमार, विपिन, चौधरी हुकम सिंह, विरेश राणा व सूरज आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें