Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFarmers Panchayat in Najibabad Discusses Sugarcane Prices and Issues

गन्नाक्रय केन्द्रों पर घटतौली रोकने की उठाई आवाज

नजीबाबाद में भारतीय किसान यूनियन द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने, चीनी मिलों की घटतोली और अन्य मुद्दों पर मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 12 Nov 2024 10:27 PM
share Share

नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन की ओर से एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें किसानो की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। गन्ना मूल्य सहित अन्य समस्याएं उठाई। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ब्लाक अध्यक्ष नजीबाबाद अवनीश कुमार कि अध्ययाता व प्रान्तीय नेता अजय कुमार वालियान के संचालन में तहसील परिसार में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने, चीनी मिल घटतोली, क्रम-केन्द्र और चीनी मिल की जांच कराने, बिजली बिल ठीक कराये जाने, जालपुर बिजली घर को जमीन दिलाये जाने, ग्राम रसूलपुर शेख से ग्राम चमरौला तक पीडब्ल्युडी से सड़‌क बनवाने, महेश गुप्ता होटल पर कार्रवाई करने, गन्ना बीज कुन्तल के हिसाव से दिलाने, एमएसपी मूल्य लागू करने की मांग उठाई। 14, 15 नवम्बर को नांगल गंगा स्नान मेले में कैंप लगाये जाने की जानकारी दी। मास्टर करण सिंह, मदन सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह, विजय पहलवान, मुकुल, अजय कुमार, प्रमोद, विरेश राणा, सुरेन्द्र सिंह, यामीन, अजीत, पोला, नैपाल सिंह, बंटी, सूरज, रजत आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें