Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFarmers Panchayat in Bijnor Preparation for October 24 Mahapanchayat with Rakesh Tikait

24 अक्टूबर की महापंचायत को लेकर बनाई रणनीति

बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के धरने के दौरान 24 अक्टूबर को नुमाइश ग्राउंड पर होने वाली महापंचायत की तैयारी के लिए पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 9 Oct 2024 07:11 PM
share Share

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरने पर बुधवार को ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल व ब्लॉक हल्दौर की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत के अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष सदर कोमन सिंह ने की और संचालन सोमपाल सिंह किया। पंचायत में ब्लॉक स्तरीय किसानों की समस्याओं पर मंथन किया गया और आने वाली 24 अक्टूबर को नुमाइश ग्राउंड पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। महापंचायत में राकेश टिकैत आएंगे और जिले की सभी समस्याओं पर अधिकारियों से बात की जाएगी। जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह ने कहा 24 अक्टूबर की महापंचायत का सफल बनाने के लिए सभी गांव गांव में छोटी-छोटी पंचायत की जाएगी और भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ महापंचायत में पहुंचेंगे।

इस दौरान प्रदेश महासचिव ठाकुर राम अवतार सिंह, जिला महासचिव सुनील प्रधान, ब्लॉक मोहम्मद अध्यक्ष विजय चौधरी, ब्लॉक हल्दौर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, तहसील अध्यक्ष कोमल सिंह, मुकुल कुमार, अंकुर कुमार, पंकज कुमार, नरपल सिंह, तिलक ,बृजेश कुमार, नेपाल सिंह, लवकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें