Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Meeting in Bijnor Focus on Sugarcane Production and National Conference

गन्ना बीज माफिया से किसानों को बचाने को भरी हुंकार

Bijnor News - बिजनौर में गन्ना समिति की मासिक पंचायत में जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि 27 से 29 जनवरी को प्रयागराज में राष्ट्रीय चिंतन शिविर होगा, जिसमें कृषि के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में गन्ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 17 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। गन्ना समिति में आयोजित भाकियू अराजनैतिक की मासिक पंचायत में जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि 27, 28, 29 जनवरी को प्रयागराज में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में इस बार ऋषि और कृषि का मिलन होगा। हजारों किसानों को बिजनौर जनपद से महाकुंभ में स्नान कराने के लिए तथा खेती किसानी के विषयों पर चिंतन करने के लिए ले जाया जाएगा। गन्ना समिति में आयोजित पंचायत में बीमारी के चलते गन्ने का उत्पादन घटने पर चिंता व्यक्त की गई। किसान नेता चौधरी दिगंबर सिंह ने बोलते हुए कहा की वर्तमान समय में यदि किसानों को गन्ना बीज माफिया से बचाकर सस्ते दाम में बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर लिया तो यह बिजनौर जनपद के किसानों तथा किसान संगठन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। नकली दवाईयों पर रोक लगाते हुए किसानों को गन्ना विभाग तथा शुगर मिलों से सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध कराना, मैली उपलब्ध कराने के साथ-साथ यदि हमारे संगठन के द्वारा किसानों को जागरुक कर सस्ते दाम में गन्ने के बीज उपलब्ध करा दिए तो जनपद का किसान एक बड़ी लूट होने से बच जाएगा। गन्ना किसानों को बीज माफिया के हाथों से बचाना है। नितिन सिरोही की अध्यक्षता तथा जिला महासचिव निपेंद्र प्रधान के संचालन में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में चौधरी बलराम सिंह, अतुल बालियान, दर्शन सिंह फौजी, अंकित निर्वाल, गौरव जंघाला, कुलबीर सिंह, अंकुल उर्फ डैनी,विनीत मौर्य, लोकेंद्र सिंह, हुकम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें