महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने बिजनौर पहुंचे चरण सिंह टिकैत
बिजनौर में 24 अक्टूबर को किसानों की मांगों को लेकर भाकियू की महापंचायत होगी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उपस्थित रहेंगे। महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नेता नुमाईश ग्राउंड...
बिजनौर। किसानों की मांगों को लेकर भाकियू की 24 अक्टूबर को नुमाईश ग्राउंड में महापंचायत होगी। शनिवार को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के पुत्र चरण सिंह टिकैत और मुरादाबाद से राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर नौ सिंह ने नुमाइश ग्राउंड मैदान का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। भाकियू के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर और जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर 24 अक्टूबर को नुमाईश ग्राउंड में होने वाली महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पहुंचेंगे और महापंचायत को सम्बोधित करेंगे। गांव-गांव जाकर महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों से मिला जा रहा है। बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचेंगे। जनता को जाम की परेशानी से निजात दिलाने के लिए भाकियू ने अपनी एक अलग रणनीति बनाई है। जिसके तहत तय किया गया कि प्रदर्शनी मैदान में नटराज की प्रतिमा के सामने मंच लगाया जाएगा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी, अंकुर चौधरी, विरेन्द्र सिंह, आदिल जैदी, जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र चौधरी, महावीर सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।