Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFarmers Mahapanchayat in Bijnor Addressing Issues of Electricity Stray Animals and Corruption

किसानों की समस्याओं को लेकर बिजनौर में गरजेगी भाकियू

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू 24 अक्टूबर को बिजनौर में महापंचायत करेगी। किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में सैकड़ों किसान मिलों की समय पर नहीं चलने, बिजली चेकिंग, आवारा पशुओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 20 Oct 2024 07:15 PM
share Share

किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर भाकियू बिजनौर में महापंचायत करेगी। जिसके लिए यूनियन कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क में जुटे हैं। 24 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में किसान महापंचायत करेगी। किसान नेता और भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में सैकड़ों किसान मिलों के समय पर नहीं चलने, बिजली चेकिंग के नाम पर किसानों का उत्पीड़न करने, आवारा पशुओं की समस्या से निजात न दिलाए जाने, तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि समस्याओं को लेकर आलाधिकारियों सहित सरकार को घेरेंगे।

जिसके लिए नांगल क्षेत्र के किसान नेता दिनेश कुमार, नरदेव सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, तुषार कुमार, अंकुर कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार, प्रियांशु, तनवीर अहमद आदि क्षेत्र के गांवों में जाकर बैठक कर किसानों से महापंचायत में जाने का आह्वान कर रहे हैं। किसान नेता दिनेश कुमार ने बताया कि सभी किसान नेता बैठक की तैयारी में जी जान से जुटे हैं, महापंचायत में सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ कई हजार किसान पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें