गुस्साएं किसानों ने की एसई कार्यालय पर तालबंदी
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने तहसील में धरना दिया और एसई कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। उनकी मांगे थीं बिलाई चीनी मिल का भुगतान, गुलदार मुक्त बिजनौर, बिजली के बिल माफ और किसानों का...
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर तहसील में धरना दिया। धरने पर एसई को किसानों ने वार्ता के लिए बुलाया। एसई निरंजन कुमार सिंह के धरने पर न आने पर गुस्साएं किसानों ने एसई कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव कैलाश लाम्बा के नेतृत्व में किसानों ने तहसील में धरना दिया। बिलाई चीनी मिल का भुगतान, गुलदार मुक्त बिजनौर, बिजली के बिल माफ, किसानों का कर्जमाफ आदि कई मांगों को लेकर किसानों ने तहसील पर धरना दिया। धरने पर किसानों ने वार्ता के लिए बिजली विभाग के एसई को बुलवाया लेकिन एसई वार्ता के लिए नहीं पहुंचे। जिस पर गुस्साएं किसानों ने किसान नेता कैलाश लाम्बा के नेतृत्व में एसई कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। तहसील पर चल रहे धरने पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू ने कहा कि किसानों के नलकूपों पर किसी भी कीमत पर मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। धरने पर किसानों ने डीसीओ और बिलाई चीनी मिल के जीएम केन राहुल चौधरी को अपने बीच बैठाए रखा। किसान नेता कैलाश लाम्बा ने बताया कि अफसरों के आश्वासन पर तहसील में चल रहा धरना समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मांगों का निस्तारण न होने पर किसान 16 अगस्त को एमडी मेरठ का घेराव करेंगे।
धरने पर कैलाश लाम्बा, राजपाल भगत, शकील, महेन्द्र सिंह, तेजपाल, ब्रजपाल सिंह, संजीव, पुखराज, गोविंद, हरगूलाल आदि किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।