Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Face Delays in Wheat Sowing Due to Fertilizer Shortage in Dhampur

एनपीके डीएपी के लिए करना होगा लंबा इंतजार

Bijnor News - धामपुर में गेहूं की बुवाई के लिए किसानों को खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक खाद की उम्मीद नहीं है। गन्ने की फसल में रोगों के कारण किसानों का रुझान गेहूं की तरफ बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 29 Nov 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

धामपुर। गेहूं बुवाई करने जा रहे किसानों को अभी खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जनपद में दिसंबर के पहले सप्ताह तक खाद पहुंच पाएगा। तब तक किसानों को कहीं से भी खाद मिलने की उम्मीद नहीं है। समिति ने दिसंबर के पहले सप्ताह से पहले तक किसानों को खाद मिलने से हाथ खड़े कर दिए हैं। बता दें कि गन्ना रखवा कम होने की वजह से इस बार गेहूं की बुवाई बढ़ गई है। गेहूं की बुवाई का रकवा बढ़ने से जनपद में एनपीके व डीएपी खाद का टोटा हो चल है। गन्ना समितियां केखाद भंडारण पूरी तरह से खाली पड़े हुए हैं। किसान समिति के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन फसलों की बुवाई के लिए खाद मिलना मुनासिब नहीं हो पा रहा है। खाद न मिलने की वजह से किसानों को गेहूं बुवाई करने में देरी हो रही है। किसान दिसंबर के पहले सप्ताह तक गेहूं की बुवाई को निपटने की फिराक में लगे हैं। लेकिन शासन से खाद की डिमांड पूरी न होने पानी की वजह से गन्ना समितियां ने किसानों को दिसंबर के पहले सप्ताह तक खाद देने से हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद ही खाद मिलने की उम्मीद है।

गेहूं का रकवा बढ़ने से बढ़ी खाद की डिमांड

गन्ने की फसल में बढ़ते रोग के चलते किसानों का रुझान गेहूं की बुवाई की तरफ बढ़ गया है। गन्ने की नई अच्छी प्रजाति ने मिलने की वजह से किसान गेहूं को ही नकदी फसल मानकर चल रहे हैं। किसानों का कहना है की दो साल में गन्ने की बीमारी से किसान पिछड़ गया है। गेहूं बुवाई का रकबा बढ़ने से एनपीके व डीएपी की डिमांड चार गुनी हो गई है।

कोट

दिसंबर के पहले सप्ताह में लगेगी रैक

धामपुर गन्ना समिति की ओर से शासन को डिमांड भेज दी गई है। इस बार गेहूं की बुवाई का रकबा बढ़ने से खाद की डिमांड बड़ी है। 2 दिसंबर तक खाद की रैक लगने की पूरी उम्मीद है। तभी खाद मिलेगा।

--मनोज कोंट, गन्ना सचिव, धामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें