Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Encouraged to Cultivate Ginger Turmeric Alongside Sugarcane for Higher Profits

गन्ने के साथ सहफसली खेती करने का आह्वान

Bijnor News - किसानों को अदरक, हल्दी, उरद और ढैंचा की सहफसली खेती के लिए प्रेरित किया गया। गन्ने की कुछ प्रजातियों की बुआई की सलाह दी गई। अफजलगढ़ सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष ने कच्ची जमीन वाले किसानों की समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 12 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
गन्ने के साथ सहफसली खेती करने का आह्वान

गोष्ठी आयोजित करके किसानों से गन्ने के साथ सहफसली के तौर पर अदरक, हल्दी उरद तथा ढैंचा की खेती करने का आह्वान किया गया। सोमवार को गांव रसूलपुर आबाद में आयोजित किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान गन्ना प्रजाति को. लख. 16202, को. शा. 17231, को. शा. 13235, को. 15023, को. 0118 तथा को. जा. 85 प्रजाति का गन्ना बुआई करें। गन्ने के साथ सह फसली के तौर पर अदरक, हल्दी, उरद तथा ढैंचा की खेती करके किसान अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। अफजलगढ़ सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह ने मौके पर मौजूद अपर गन्ना आयुक्त से मिल क्षेत्र में कच्ची जमीन वाले किसानों के बन्द सट्टों को दोबारा चलवाने, गन्ना छिलाई के लिए केन हारवेस्टर तथा ह्यूम पाइप समिति के माध्यम से छूट पर उपलब्ध कराने की मांग की।

उन्होंने अगेती गन्ना प्रजातियों पर चीनी मिल से किसानों को प्रेस मड छूट पर दिलाए जाने पर बल दिया। अपर गन्ना आयुक्त बीबी सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए मृदा शोधन, बीज शोधन तथा गन्ना फसल में आवश्यक उर्वरक तथा दवाईयों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा अधिक से अधिक ट्राइकोडर्मा का प्रयोग करने के लिए कहा। मिल के मुख्य (गन्ना) महाप्रबन्धक उमेश कुमार सिंह बिसेन तथा ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक विश्वामित्र पाठक ने गन्ने की उन्नतशील खेती, कीट, रोग नियंत्रण पर प्रकाश डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें