Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFarmers Demands Bhakiyu to Hold Mahapanchayat on October 24

भाकियू पदाधिकारियों ने स्टॉलों के लिए चिह्नित किए स्थान

किसानों की मांगों को लेकर भाकियू की महापंचायत 24 अक्टूबर को नुमाईश ग्राउंड में होगी। किसान नेताओं ने गांवों में संपर्क शुरू कर दिया है। मुरादाबाद मंडलाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने तैयारियों का जायजा लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 Oct 2024 10:44 PM
share Share

किसानों की मांगों को लेकर भाकियू की 24 अक्टूबर को नुमाईश ग्राउंड में महापंचायत होगी। महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेताओं ने गांवों में पहुंचकर किसानों से सम्पर्क शुरू कर दिया है। मंगलवार को मुरादाबाद मंडलाध्यक्ष बाबूराम तोमर और जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू सहित अन्य पदाधिकारियों ने नुमाईश ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। 24 अक्टूबर को भाकियू की किसान मजदूर महापंचायत की तैयारी के लिए नुमाइश ग्राउंड मैदान का भ्रमण करने वालों में जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी सोनू, मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर, चौधरी कुलदीप सिंह, आदिल जैदी, शिव कुमार सहरावत, मुनेंद्र चौधरी, बिरेंद्र सिंह, सुनील प्रधान, मुकेश कुमार, अमित बालियान, सरदार मनप्रीत संधू मौजूद रहे। भाकियू के पदाधिकारियों ने महापंचायत की तैयारियां करने के लिए मंच ओर खाने पीने के स्टॉल लगाने के लिए स्थान चिह्नित किए। जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी ने बताया कि भाकियू की महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत संबोधित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें