Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Demand Urgent Repair of Chandpur-Hastinapur Road Amid Safety Concerns

चांदपुर-हस्तिनापुर मार्ग को ठीक कराने को सौंपा ज्ञापन

Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर में किसान मजदूर संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें चांदपुर-हस्तिनापुर मार्ग की स्थिति सुधारने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं का कहना है कि गहरे गड्ढे और टूटी हुई सड़कें राहगीरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 Oct 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। चांदपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने चांदपुर-हस्तिनापुर मार्ग को सही कराने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मार्ग काफी समय से बदहाली के आंसू बहा रहा है। हस्तिनापुर मार्ग पर गहरे गड्ढे हो गए है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राहगीरों को हमेशा हादसों को खतरा बना रहता है। पूर्व में बाढ़ का पानी आने से अप्रोच मार्ग भी टूट गया है। जिस पर अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। किसानों ने चेताया कि शीघ्र ही निर्माण नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान देवेंद्र ऊर्फ बिट्टू, बृजपाल सिंह, सूरज कश्यप, मुस्तकीम राजपूत, शिवकुमार, हिमांशु कुमार, अशोक कुमार व अबरार बाली सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें