Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Demand Sugarcane Purchase Center Change in Kadapur Meeting with Jayant Chaudhary Planned

धरना स्थल पर रालोद कार्यकर्ता की पंचायत आयोजित

Bijnor News - हल्दौर के कड़ापुर गांव में गन्ना खरीद केंद्र परिवर्तन की मांग को लेकर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा है। किसानों ने एक पंचायत की जिसमें तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री जयंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 4 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

हल्दौर। थाना क्षेत्र के गांव कड़ापुर में गन्ना क्रय केंद्र परिवर्तन करने की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में किसानों ने एक पंचायत आयोजित की। किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जयंत चौधरी से जल्द ही मुलाकात कर किसने की समस्या का समाधान होगा। बुधवार को क्षेत्र के गांव कड़ापुर में राष्ट्रीय लोक दल के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं की एक पंचायत आयोजित हुई। रालोद के किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेंद्र ने बताया कि रालोद के बैनर तले क्षेत्रीय किसानों द्वारा दो गांवों के गन्ना सेंटर परिवर्तन कराएं जाने की मांग को लेकर 32 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। पंचायत में निर्णय लिया गया कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल में शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात कर किसानों की समास्या का समाधान किया जाएगा।

मौके पर पहुंचे पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष धीर सिंह, छोटन सिंह, कोमन सिंह, बंटी कुमार, संदीप चौधरी, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें