किसानों की मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम नितिन तेवतिया को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें गन्ना मूल्य वृद्धि, आवारा पशु...
बिजनौर। चांदपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम नितिन तेवतिया को सौंपा है। संगठन के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में सरकार से किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की गई। ज्ञापन में प्रमुख मांगें गन्ना मूल्य वृद्धि गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंटल घोषित किया जाए। आवारा पशु और गुलदार की समस्या क्षेत्र में आवारा पशुओं और गुलदारों से राहत दिलाई जाए। वाहन फाइनेंस अभद्रता वाहन फाइनेंस एजेंसियों द्वारा वाहन मालिकों के साथ हो रही अभद्रता पर रोक लगाई जाए। सड़क मरम्मत चांदपुर-हस्तिनापुर मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए। रजिस्ट्री कार्यालय स्थानांतरण तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय को तीसरी मंजिल से भूतल पर स्थानांतरित किया जाए।
गन्ना भुगतान और बिजली समस्या: जब तक किसानों का ब्याज सहित गन्ना भुगतान नहीं हो जाता, हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, किसी किसान की आरसी नहीं काटी जाए और बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन न काटा जाए। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर राहत प्रदान की जाए।
मौके पर नरेश लांबा, दलेल सिंह यादव, मोहित, अजीत, ब्रजपाल चौधरी, लाखन सिंह, लोकेंद्र, अनिस, हिमांशु, मुस्तकीम राजपूत, ताहर सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।