Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Demand Ganga Expressway Route Through Bijnor Highlight Compensation Issues

बिजनौर से होकर ही हरिद्वार तक जाए गंगा एक्सप्रेस वे: दिगंबर

Bijnor News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने गंगा एक्सप्रेसवे की समस्याओं और मुआवजे को लेकर यूपीआईडी के मुख्य कार्यपालक को मांग पत्र सौंपा। किसानों ने स्पष्ट किया कि गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर से होकर हरिद्वार जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 19 Feb 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
बिजनौर से होकर ही हरिद्वार तक जाए गंगा एक्सप्रेस वे: दिगंबर

गंगा एक्सप्रेसवे में सर्विस लेन तथा मुआवजा आदि की समस्याओं के साथ-साथ बिजनौर से होकर निकले गंगा एक्सप्रेसवे मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मुख्य कार्यपालक उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण को मांग पत्र सौंपा। सभी समस्याओं पर सकारात्मक वार्ता हुई। बुधवार को मुलाकात करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ,राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, चौधरी दिगंबर सिंह सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों के किसान संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे ।

चौधरी दिगंबर सिंह ने बताया कि निदेशक उद्यान विभाग के साथ भी बैठक की गई। जिसमें कोल्ड स्टोर के द्वारा आलू किसानों से अधिक किराया वसूलने जैसे विषय उठाए गए ।उद्यान विभाग से किसानों को दी जाने वाली तमाम योजनाओं पर भी बातचीत हुई और पारदर्शी तरह से सभी योजनाओं को लागू करने की मांग की गई ।कोल्ड स्टोर संगठन के अध्यक्ष भी वार्ता में मौजूद रहे। कोल्ड स्टोर संगठन ने बढाए गए किराए को वापस लेने की घोषणा आज कर दी है । वही गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर चौधरी दिगंबर सिंह ने बताया कि आज यूपीडा के मुख्य कार्यपालक को स्पष्ट रूप से बता दिया गया है की गंगा एक्सप्रेसवे हरिद्वार तक बिजनौर से होकर ही जाना चाहिए क्योंकि मां गंगा का प्रथम द्वारा बिजनौर ही है। किसी राजनीतिक दबाव में यदि गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर की जगह किसी अन्य स्थान से निकलवाने का प्रयास किया गया तो संघर्ष होगा। क्योंकि मां गंगा बिजनौर में सबसे अधिक 115 किलोमीटर बहती है और बिजनौर के विकास के लिए गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर से निकल जाना आवश्यक है। यूपीआईडी के मुख्य कार्यपालक को यह भी चेतावनी दी गई कि किसी अन्य जगह से गंगा एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक ले जाने के प्रयास किए गए तो यूपीआईडी भवन का घेराव करने से भी हम पीछे नहीं हटेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें