कड़ापुर क्रय केंद्र दूसरी चीनी मिल को देने को सौंपा ज्ञापन
भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला गन्ना अधिकारी से मिलकर बिलाई शुगर मिल के क्रय केंद्र कड़ापुर को अन्य मिल को देने की मांग की। किसानों का कहना है कि मिल...
भाकियू अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर से मिलकर बिलाई शुगर मिल के क्रय केंद्र कड़ापुर को किसी अन्य मिल को देने को लेकर एक मांग पत्र दिया। मंगलवार को डीसीओ को दिए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि बिलाई चीनी मिल प्रतिवर्ष किसानों का भुगतान देने में परेशान करती है। जिसको लेकर गत वर्ष किसानों ने चीनी मिल को गन्ना ना देने के लिए आंदोलन किए। क ड़ापुर, वाजिदपर और बाटपुरा के किसान बिलाई शुगर मिल को गन्ना न देने का विरोध कर रहे थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कहा किसानों के विरोध में वाजिदपुर केन्द्र बिलाई से काटकर बिजनौर चीनी मिल को दे दिया गया। कड़ापुर के किसान बिलाई शुगर मिल को गन्ना नहीं देना चाहते। किसानों के इतने लंबे संघर्ष के बाद भी ना तो भुगतान कराया जाना और ना ही किसानों के क्रय केंद्र को किसी अन्य शुगर मिल को न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि कड़ापुर क्रय केंद्र को अन्य किसी शुगर मिल को दिया जाए अन्यथा संगठन कोई कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल बालियान, तहसील अध्यक्ष उदयवीर सिंह, हल्दौर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक अध्यक्ष अंकित नरवाल, शुभम, नदीम, कपिल आदि मौजूद रहे।
---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।