Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Delegation Meets CM Yogi Adityanath to Discuss Issues and Demands

सीएम से मांग, बिजनौर से होकर ही निकले गंगा एक्सप्रेस वे

Bijnor News - भाकियू अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने गन्ना मूल्य वृद्धि, बकाया भुगतान, बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस वे निकालने, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 10 May 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
सीएम से मांग, बिजनौर से होकर ही निकले गंगा एक्सप्रेस वे

भाकियू अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर मिला। किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और समस्याओं को लेकर ज्ञापन सीएम को सौंपा। जिसमें बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस वे निकलवाने की मांग भी उठाई गई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान, राजेन्द्र मलिक राष्ट्रीय संरक्षक, मांगेराम त्यागी और धर्मेन्द्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से हुई वार्ता में गन्ना मूल्य वृद्धि ,बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, बिजनौर में गंगा एक्सप्रेस वे होकर निकाला जाए जो कि सर्वे में हैं, जहरीला पशु आहार बेचने वाली कम्पनी पर प्रदेश में बैन लगे, नजीबाबाद चीनी मिल की क्षमता वृद्धि और बिजनौर इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित होना चाहिए, सहकारी समितियों में ब्याज 3 प्रतिशत रहना चाहिए आदि मांगों पर चर्चा की गई।

किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा करीब एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कुछ जनप्रतिनिधि और अफसर सरकारी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें