दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने वेतन की बढ़ाने की मांग
नजीबाबाद के किसान सहकारी चीनी मिल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने वेतनमान बढ़ोतरी और अवकाश के लिए ज्ञापन दिया। कर्मचारी 320 से 460 रुपये प्रतिदिन काम कर रहे हैं, जबकि न्यूनतम मजदूरी 783 से 1035...
नजीबाबाद। किसान सहकारी चीनी मिल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने वेतनमान बढोतरी व समस्त अवकाश के संबन्ध में एक ज्ञापन अध्यक्ष व मिल समिति सचिव किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0, स्नेह रोड, नजीबाबाद को दिया। किसान सहकारी चीनी मिल लि0, स्नेह रोड, नजीबाबाद में दैनिक वेतन भोगी 320 रूपये से 460 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कार्य कर रहे है। सरकार के आदेश अनुसार न्यूनतम मजदूरी दर 783 से 1035 रूपये व समस्त अवकाश दिये जाने का आदेश दिये गये है। परन्तु सालो बाद भी न्यूनतम वेतनमान- वेतन बढोतरी समस्त अवकाश प्रदान नही किया गया है। मिल समिति मे रिटार्यड कर्मचारी, आउटसोसिग कर्मचारी 15000 से 22000 रूपये, समस्त अवकाश के वेतन मान पर कार्य कर रहे हैं। कुलदीप कुमार, विकास, संजीव, सागर सिंह, विजित कुमार, रोहित, विनीत कुमार, सुन्दर, शुभम कुमार, कैलाश, मोनू, भूपेन्द्र सिंह, नवनीत, जयदीप कुमार, मौअहसान आउि सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।