भाकियू नेता राकेश टिकैत पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन
बिजनौर में किसान यूनियन टिकैत के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ किसानों का आक्रोश बढ़ गया है। शुक्रवार को किसानों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाने वाले...
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कथित टिप्पणी को लेकर किसानों में काफी आक्रोश है। शुक्रवार को किसान भारी संख्या में नारेबाजी कर प्रदर्शन करते पुलिस कार्यालय पहुंचे और एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। भाकियू टिकैत के पदाधिकारी शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए पुलिस कार्यालय पहुंचे। किसानों ने आरोप लगाया कि छह नवंबर को नगीना तहसील में भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह पुत्र जल सिंह निवासी ग्राम चमरौला थाना नांगल ने पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के लिए अभद्र टिप्पणी की, जिससे किसानों में खासा उबाल है। आरोप है कि वीडियो में स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के लिए गलत शब्दों को इस्तेमाल किया। ऐसा कहकर दिगंबर सिंह ने माहौल खराब करने का काम किया है। एसपी कार्यालय पर किसानों ने दिगंबर सिंह पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। किसान नेता बाबूराम तोमर ने कहा कि शीघ्र की मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह उर्फ सोनू चौधरी, ठाकुर रामोतार सिंह, दिनेश कुमार समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
सपने में भी बाबा टिकैत के बारे में नहीं सोच सकता गलतः दिगंबर
भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिगंबर सिंह ने कहा कि वह महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत के बारे में कोई भी गलत शब्द नहीं कहा है। मैं महात्मा टिकैत का भक्त हूं। उनके बारे में सपने में भी गलत नहीं सोच सकता हूं। ये लोग महान आत्मा के चेहरे की आड में लोगों को गुमराह कर रहे है। ये लोग अपने गलत कामों को छिपाने के लिए और किसान न्याय यात्रा से घबराकर ये काम कर रहे है। वह किसानों को न्याय दिलवाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा और चोरों को चोर भी रहूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।