Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFarmer Encounters Leopard While Plowing Field Video Captures 10-Minute Standoff

खेत में दिखा गुलदार, वीडियो वायरल

ग्राम माडी पुथठा के किसान जागेश कुमार खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर के आगे एक गुलदार को देख रहे थे। गुलदार ने करीब 10 मिनट तक ट्रैक्टर के साथ चलकर किसान को परेशान किया। किसान के शोर मचाने और हॉर्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 22 Nov 2024 11:46 PM
share Share

खेत की जुताई कर रहे किसान ट्रैक्टर के आगे गुलदार क़दम ताल मिलाता हुआ 10 मिनट तक चलता रहा। किसान के द्वारा शोर मचाने और तेज हॉर्न बजाने के बाद गुलदार दूसरे खेत में चला गया। किसान ने इसकी वीडियो भी बना ली। गुलदार खेत में देखे जाने के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है, ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगवाने की मांग की है। हल्दौर थानाक्षेत्र के गांव ग्राम माडी पुथठा निवासी किसान जागेश कुमार गुरुवार देरशाम साढ़े 7 बज अपने गांव के पास ही खेत की जुताई कर रहे थे। इस दौरान उन्हें खेत में एक गुलदार दिखाई दिया, खेत की जुताई के दौरान जिस ओर ट्रैक्टर की लाइट जा रही थी, गुलदार भी उसी दिशा में आगे बढ़ता जा रहा था। किसान ने जैसे ही ट्रैक्टर को रोका तो गुलदार भी रुक गया, ट्रैक्टर को चलाने पर गुलदार पुनः ट्रैक्टर की लाइट के सहारे आगे बढ़ने लगा। करीब दस मिनट तक ऐसे ही चलता रहा, गनीमत रही कि गुलदार किसी भी रूप में किसान पर हिंसक नहीं हुआ। बाद में किसान ने शोर मचाया और ट्रैक्टर का हॉर्न बजाया, जिसके चलते गुलदार पास में ही स्थित दूसरे खेत में चला गया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त स्थान पर पहले भी गुलदार दिखाई दे चुका है। तालाब के आस पास कई बार ग्रामीणों द्वारा देखे जाने का दावा किया गया है। ग्रामीणों ने सुरक्षा दृष्टि से गुलदार को पकड़वा कर वन क्षेत्र में छुड़वाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें