Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmer Attempts Self-Immolation Over Land Dispute in Bijnor

किसान ने किया कलक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

Bijnor News - बिजनौर में एक किसान विनीत कुमार ने कब्जामुक्त जमीन के मामले में सुनवाई न होने से परेशान होकर कलक्ट्रेट पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसने पेट्रोल अपने ऊपर डाल लिया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
किसान ने किया कलक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

बिजनौर। कब्जामुक्त जमीन के मामले में सुनवाई न होने से परेशान किसान शुक्रवार को बोतल में पेट्रोल लेकर कलक्ट्रेट पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया। इससे कलक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। कलक्ट्रेट में मौजूद लोगों ने किसान को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को कोतवाली शहर के गांव भरेरा निवासी विनीत कुमार बोतल में पेट्रोल लेकर कलक्ट्रेट पहुंचा। विनीत ने डीएम को प्रार्थना पत्र देने के बाद परिसर में आकर खुद पर पेट्रोल डाल लिया। यह देख वहां मौजूद होमगार्ड देवेंद्र सिंह और अन्य लोगों ने विनीत को पकड़ लिया। घटना से हड़कंप मच गया। विनीत का कहना है कि उनके पिता गिरीश कुमार की जमीन पर उसके ही परिवार के लोगों ने कब्जा कर रखा है। अफसरों से कई बार शिकायत की, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। इससे त्रस्त होकर उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया। कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि राजस्व विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-----

किसान अशोक दे चुका है कलक्ट्रेट में जान

चकबंदी विभाग से परेशान होकर करीब 20 साल पहले अशोक कुमार ने कलक्ट्रेट में मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह कर जान दे दी थी। वहीं एक अन्य युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें