Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFalse Murder Report Causes Panic in Aurangpur Jogi Pura Village

हत्या की झूठी सूचना पर पुलिस पहुंची, मचा हड़कंप

Bijnor News - चांदपुर क्षेत्र के गांव औरंगपुर जोगीपुरा में डायल 112 को एक कॉलर ने हथौड़े से हत्या की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन मौके पर कोई घटना नहीं मिली। कॉलर की झूठी सूचना से पुलिस विभाग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 19 Jan 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on

चांदपुर क्षेत्र के गांव औरंगपुर जोगीपुरा में डायल 112 को एक कॉलर ने हथौड़े से एक व्यक्ति की हत्या करने की सूचना दी। पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । रविवार की देर शाम डायल 112 पीआवी नम्बर 2453 को एक कॉलर ने सूचना दी कि गांव में हथौड़े एक व्यक्ति ने हत्या कर दी है। मौके पर डायल 112 पहुंच गई और उसी के साथ कार्यवाहक थानाध्यक्ष जोगेंद्र तेवतिया भी अपने पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे तो देखा तो गांव में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। कॉलर ने हत्या की फर्जी झूठी सूचना देने पर पुलिस विभाग में हड़कंप गया है। इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष जुगेन्द्र तेवतिया ने बताया कि कॉलर द्वारा फर्जी सूचना दी गई है। जिस व्यक्ति ने डायल 112 को सूचना दी है अभी उसका पता नहीं चल पा रहा है जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें