Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFaiza Rahman Bharti Receives Gold Medal in Clinical Nutrition from Defense Minister Rajnath Singh

फायज़ा भारती को रक्षा मंत्री ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

Bijnor News - नहटौर की फायज़ा रहमान भारती को आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ में आयोजित दीक्षांत समारोह में बैचलर ऑफ साइंस इन क्लिनिकल नुट्रिशन एंड डाईटेटिक्स की उपाधि दी गई। फायज़ा ने 94.52 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गोल्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 12 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

नहटौर। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ में आयोजित दीक्षांत समारोह में नहटौर की फायज़ा रहमान भारती को बैचलर ऑफ साइंस इन क्लिनिकल नुट्रिशन एंड डाईटेटिक्स (डाईटिशियन) की उपाधि देकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया।फ़ायज़ा ने 94.52 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया। फ़ायजा भारती नहटौर के मौहल्ला क़ाज़ीयान निवासी सैय्यद पाशा रहमान व सुबूही रहमान की बेटी है। फ़ायज़ा के पति सलमान भारती ने बताया कि फायज़ा रहमान भारती ने बैचलर ऑफ साइंस इन क्लिनिकल नुट्रिशन एंड डाईटेटिक्स को बैच में 94.52 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलपति योगेश मोहन गुप्ता द्वारा सम्मानित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें