ब्रश हैंडल बनाने के कारखाने में लगी भीषण आग
Bijnor News - एक कारखाने में आग लगने से लाखों रुपये के ब्रश हैंडल और कीमती लकड़ी जल गई। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ने लगभग 20 से 25...

अज्ञात कारण से ब्रश के हैंडल बनाने के कारखाने में लगी आग से मशीनों सहित लाखों रुपये के बने हैंडल और कीमती लकड़ी जलकर राख हो गई। दमकल विभाग की चार गाड़ियां सहित शेरकोट पुलिस मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित के अनुसार उसका लगभग 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है। साथ ही पीड़ित का आरोप है कि किसी ने रंजिशन आग लगाई है। मोहल्ला नौंधना निवासी मोहम्मद शाकिब पुत्र सौकत अली की मोहल्ले में ही कारखाना है। जिसमे बड़े स्तर पर कीमती लकड़ी से ब्रश हैंडल बनाए जाते हैं।
लगभग 40 कारीगर काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि उनकी आरा मशीन में प्रतिदिन रात 11 बजे तक काम होता है, लेकिन बुधवार को प्रशासन के ब्लैक आउट के आह्वान पर मशीन को 8:00 बजे से पहले ही बंद कर सभी कारीगर अपने अपने घर चले गए थे। गुरुवार तड़के तीन बजे पड़ोस के ही लोगों ने कारखाने से आग की लपटें उठती देखीं तो इसकी सूचना शाकिब को दी। वह मौके पर पहुंचा और घटना की सूचना पुलिस, अग्निशमन विभाग को दी। शेरकोट पुलिस सहित धामपुर का फायर टैंकर लेकर पहुंचा। आग के भीषण रूप को देखते हुए नगीना व अफजलगढ़ से भी फायर टैंकर बुलाए गए। धामपुर की गाड़ी का पानी समाप्त होने पर नगर पालिका के नलकूप से पानी मंगवाया गया। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित के अनुसार उसका लगभग 20 से 25 लाख का नुकसान होने का हुआ है। जिसमें लगभग 10 से 12 लाख की मशीन व लगभग 12 से 15 लाख रुपए कीमत की लकड़ी सहित बने अधबने लकड़ी हैंडल शामिल हैं। शाकिब ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर अज्ञात द्वारा आग लगाने की आशंका व्यक्त की है। आग लगने की घटना की सूचना पर सपा नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाये जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।