हिंदू इंटर कॉलेज में 350 छात्रों की हुई आंखों की जांच
बिजनौर के चांदपुर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 350 छात्रों की आंखों की जांच की गई। चिकित्सकों ने छात्रों को मोबाइल का इस्तेमाल कम करने और समय-समय पर आंखों की...
बिजनौर। चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे करीब 350 छात्रों की आंखों को परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने छात्रों को मोबाइक का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी। चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में बुधवार को मुरादाबाद के सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमे डा. राजवीर सिंह, रेखा वर्मा, सुनीला वर्मा और राखी शर्मा ने कक्षा 6 से 12 तक के 350 छात्रों की आंखों की जांच की। इस दौरान कई छात्रों की आंखों में दृष्टिदोष भी मिला। सभी को आंखों के बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई। डा. राजवीर सिंह ने बताया कि समय-समय पर अपनी आंखों की जांच जरूर कराएं। अपने भोजन में हरी सब्जी और दाल लें। उन्होंने कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल कम कर दें और कभी भी लेटकर पढ़ाई न करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता डा. महेंद्र सिंह त्यागी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।