नेत्र परीक्षण शिविर में 350 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण
चांदपुर में हिंदू इंटर कॉलेज में सीएल गुप्ता नेत्र चिकित्सा संस्थान द्वारा नेत्र परीक्षण आयोजित किया गया। डॉक्टर राजवीर सिंह ने 350 छात्रों की आंखों की जांच की और नेत्र विकारों के बारे में जानकारी दी।...
चांदपुर। सीएल गुप्ता नेत्र चिकित्सा संस्थान मुरादाबाद के सौजन्य से बुधवार को हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर में छात्रों एवं शिक्षकों का नेत्र परीक्षण किया गया। बुधवार को मुरादाबाद स्थित सी एल गुप्ता नेत्र संस्थान के डॉक्टर राजवीर सिंह एवं उनके सहयोगी रेखा वर्मा, सुनीला वर्मा एवं राखी शर्मा ने विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की आंखों का परीक्षण कर छात्रों को नेत्र संबंधी विकारों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। जिन छात्रों को नेत्र संबंधी रोग पाए गए उनको मुरादाबाद एवं चांदपुर स्थित नेत्र चिकित्सालय से चिकित्सा प्राप्त करने का सुझाव दिया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजवीर सिंह ने छात्रों को आंखों में होने वाली विभिन्न बीमारियां जैसे एलर्जी, चश्मे की समस्या, नेत्र ज्योति का गिरना, आंखों में पानी आना व सिर में दर्द होना संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के उपाय बताए। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि छात्रों को रात में लेट कर नहीं पढ़ना चाहिए। पढ़ते समय उचित रोशनी का प्रबंध होना चाहिए। कम रोशनी मैं पढ़ने के कारण आंखों पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिसके कारण नेत्र ज्योति का ह्रास होने लगता है। छात्र मोबाइल के गुलाम ने बने तथा अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हरी सब्जियों और दालों का अधिक प्रयोग करें। नेत्र चिकित्सा शिविर में 350 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी पंकज कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।