क्षेत्र में चरमराई पेयजल व्यवस्था
नगर पंचायत बढ़ापुर के एक सभासद ने नगर में चरमराई पेयजल व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों से पेयजल समस्या के समाधान की मांग की...
नगर पंचायत बढ़ापुर के एक सभासद ने नगर में चरमराई पेयजल व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए उच्चाधिकारियों से पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है।
नगर पंचायत बढ़ापुर के सभासद राहुल कश्यप ने जल निगम के उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि नगर क्षेत्र में काफी समय से पेयजल समस्या उत्पन्न हो रही है। सभासद का आरोप है कि कई नल (हैंडपंप) अभी तक खराब पड़े हुए हैं, जिनका रिबोर होना है। तीन से चार बार बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव भी करा दिया गया है। सभासदों की इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी से बात होती है, तो जल नगर निगम के नाम पर आश्वासन दिया जाता है। लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाता नल (हैंडपंप ) मरम्मत का कार्य हो या टंकी के पाइप लीकेज का कार्य कराने के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ता है। वार्ड में भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। अधिशासी अधिकारी के होते हुए भी नगर पंचायत की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। मेन बाजार के चौराहे से आर्य स्कूल तक कोई सरकारी हेंडपंप नहीं है, जिससे सभी मार्केट के दुकानदार परेशान रहते हैं। श्री शिव चुन्नी मुंह वाला मंदिर के पास एक हैंडपंप है, जो काफी समय से खराब है। कई बार कहने पर भी नगर पंचायत ने उसकी कोई सुध नहीं ली। कुछ दुकानदारों ने मिलकर जनता कनेक्शन की मांग की, लेकिन वह भी नहीं हो पाया। जबकि केंद्र व राज्य सरकार पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए अनेक प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।