चार दिन बाद भी मजदूरों का नहीं लगा कोई सुराग
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से कार द्वारा अपने घर किरतपुर आ रहे मजदूरों का चार दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। युवकों की कोई जानकारी नहीं होने...
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से कार द्वारा अपने घर किरतपुर आ रहे मजदूरों का चार दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। युवकों की कोई जानकारी नहीं होने पर परिजनों को अनहोनी की आंशका सता रही है। उनके वापस आने की एक उम्मीद ने आंखों के आंसू भी खुश्क कर दिये हैं। ढांढस बंधाने वालों और दिलासा देने वालों का सिलसिला जारी है।
क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस ने पीड़ित परिवारों से उनके घर जाकर मुलाकात की और उनका दर्द साझा किया। विधायक मनोज पारस ने परिजनों से कहा कि अगर आपको कहीं भी मेरी जरूरत है तो मैं दुख की इस घड़ी में आपके साथ हूं।
शनिवार की शाम आठ बजे क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस सपा नगराध्यक्ष शब्बन जूनैदी के साथ किरतपुर में उन पीड़ित परिवारों से मिले जिनके युवा बेटे जम्मू कश्मीर से कार द्वारा आते समय घटना का शिकार हो गये। चार बीत जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। मौहल्ला चाहरौनक निवासी लापता अजीम आयु 25 पुत्र अनीस के चाचा आफाक और मौहल्ला मुफ्तियान निवासी हिफजान आयु 28 पुत्र अमानत के चाचा मौ. फुरकान एडवोकेट ने घटना के संबंध में विधायक को बताया। पीड़ितों के परिजनों ने विधायक को जो जानकारी दी। अब परिजनों को आशंका है कि यह दुर्घटना नहीं है बल्कि जानबूझकर लूट का प्रयास है और लापता सभी 6 युवकों से लाखों रुपये की लूट हुई है। पीड़ितों के परिजनों ने जम्मू कश्मीर सरकार से घटना के खुलासे की मांग की है। विधायक मनोज पारस ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर महफूज खां, रफीक कुरैशी, मौ. राशिद, इकरार नेता आदि साथ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।