Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsEquine Influenza Outbreak in Bijnor Horse Travel to Uttarakhand Restricted

हड़कंप: बिजनौर में इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा की दस्तक, एक केस पॉजीटिव मिला

Bijnor News - बिजनौर में इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा बीमारी का एक केस पॉजीटिव मिला है, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। 300 घोड़ों और खच्चरों के रक्त के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। बिना हेल्थ सर्टिफिकेट के घोड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
हड़कंप: बिजनौर में इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा की दस्तक, एक केस पॉजीटिव मिला

बिजनौर के घोड़ों में इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा बीमारी ने दस्तक दे दी है। एक केस पॉजीटिव मिलने पर अफसरों में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद घोड़े को अलग कर दिया गया है। जिले के कई गांवों से करीब 300 घोड़े और खच्चरों के रक्त के सैंपल एनआरसीई हिसार लैब भेजे गए थे। पिछले दिनों उत्तराखंड में घोड़े और खच्चर इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा बीमारी से पीड़ित मिले हैं। कुछ केस पॉजीटिव मिलने पर अफसरों में हड़कम्प मच गया था। आदेश हुए थे कि बिजनौर के घोड़े और खच्चरों के हेल्थ सर्टिफिकेट और लैब की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा में जाने की अनुमति मिलेगी।

बिना हेल्थ सर्टिफिकेट और लैब रिपोर्ट के घोड़े खच्चर को चारधाम यात्रा से जाने पर रोक दिया जाएगा। बता दें कि बिजनौर से काफी लोग चारधाम यात्रा में रोजगार की तलाश में अपने घोडे़ खच्चर लेकर जाते थे ताकि रोजगार मिले और परिवार चल सकें। उत्तराखंड में पॉजीटिव केस मिलने पर चारधाम यात्रा में बिजनौर के घोडे़ खच्चर के जाने पर रोक लग गई है।

आदेश हुए थे कि बिना हेल्थ सर्टिफिकेट और हिसार लैब की रिपोर्ट के बिजनौर के घोड़े खच्चर चारधाम यात्रा में नहीं जा पाएंगे। उत्तराखंड में पॉजीटिव केस मिलने पर जिले में पशुपालन विभाग की टीम ने नजीबाबाद के गांव राहतपुर, साहनपुर के साथ किरतपुर और जनपद के अन्य गांवों से करीब 300 घोड़े और खच्चरों के रक्त के सैंपल लेकर हिसार लैब भेजे थे। जिसमें एक केस पॉजीटिव मिल गया है।

एक घोड़ा इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा से पीड़ित मिला है। बिजनौर में एक केस पॉजीटिव मिलने से अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। बीमारी से पीड़ित घोड़े को अन्य घोड़ों से अलग कर दिया है। ऐसे हालात में घोड़े और खच्चरों का चारधाम यात्रा में जाना आसान नहीं होगा।

नजीबाबाद, किरतपुर और नगीना से हजारों लोग घोड़े-खच्चर के साथ जाते हैं उत्तराखंड

बिजनौर से नजीबाबाद और नगीना के कई गांवों से हजारों की संख्या में लोग अश्ववंशीय पशुओं जैसे घोड़े और खच्चर उत्तराखंड लेकर जाते हैं। चारधाम यात्रा में लोगों को रोजगार मिल जाता है। काफी लोग रोजगार से वंचित रह सकते हैं।

वर्जन...

बिजनौर से काफी लोग अपने घोड़े और खच्चरों को उत्तराखंड चारधाम यात्रा में लेकर रोजगार की तलाश में जाते हैं। उत्तराखंड में कुछ केस पॉजीटिव मिलने पर बिजनौर में कई गांवों में पशुपालन विभाग की टीम ने इक्वाईन इन्फ्लूएन्जा बीमारी को लेकर करीब 300 घोड़े और खच्चरों के खून के सैंपल जांच के लिए एनआरसीई हिसार लैब भेजे थे। जांच के बाद बिजनौर में एक केस पॉजीटिव मिला है। घोड़े को अन्य घोड़ों से अलग कर दिया गया है। मेरी एनआरसीई हिसार लैब बात हुई थी। एक बार फिर घोड़े के खून के सैंपल की जांच होगी। फिलहाल सावधानी बरती जा रही है। - डॉ. लोकेश अग्रवाल, सीवीओ बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें