रासेयो शिविर में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण दिवस
Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर में हिंदू इंटर कॉलेज की रासेयो इकाई ने पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया। कार्यक्रम में विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर छात्रों को जागरूक किया।...
बिजनौर। चांदपुर में हिंदू इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) इकाई ने विशेष शिविर के पांचवें दिन को पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में प्रमुख अतिथि अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड चांदपुर, राजेंद्र कुमार ने छात्रों को विद्युत उत्पादन और ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विद्युत ऊर्जा का उत्पादन जल, कोयला और परमाणु संसाधनों से किया जाता है, लेकिन इसका अनावश्यक उपयोग रोका जा सकता है। उन्होंने सौर ऊर्जा से संबंधित सरकारी योजनाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी।विशिष्ट अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय सेंद्वार के भुवन चंद्र जोशी ने युवाओं से पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा और कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार ने विद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर पौधारोपण कर स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी ने अपने प्रेरणादायक संचालन से कार्यक्रम को ऊंचाई दी। कार्यक्रम को नरपाल सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह त्यागी, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा और कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार ने संबोधित किया।उपस्थित शिक्षकों में प्रेमपाल सिंह, एनसीसी प्रभारी अंजू आर्य, निर्मल कुमार पांडे, कुमार सामर्थ, पुनीत कुमार, अनिल कुमार, नीलमणि शर्मा, विनय कुमार शर्मा और अनुपम सचदेव ने स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम ने ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ युवाओं को इनके महत्व को समझने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।