Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरEntrepreneurship Promotion Program Held at RR Public School Naurpur

स्वावलंबी भारत अभियान कार्यक्रम में स्वरोजगार पर दिया बल

नूरपुर के आरआर पब्लिक स्कूल में स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रशांत महर्षि ने छात्रों को स्वावलंबी बनने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 27 Sep 2024 06:28 PM
share Share

नूरपुर। आरआर पब्लिक स्कूल में स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं को स्वदेशी जागरण मंच के सह प्रांत संयोजक प्रशांत महर्षि ने मुख्य वक्ता के रूप में कौशल विकास के बारे में विस्तृत विचार रखे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य में स्वरोजगार प्रारंभ कर स्वावलंबी बनकर नौकरी देने वाले व्यक्ति बनना है ना की नौकरी के लिए लाइन लगाकर खड़े रहने वाला। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय वत्स ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर की है। हमें शिक्षा के साथ ही अपने कौशल को भी मजबूत करने की आवश्यकता है। उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने कहा इससे देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी । छात्र छात्राओं को इससे सीख लेकर भविष्य के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। चंचल कटारिया के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के सह जिला संयोजक सतीश त्यागी, संजीव डबास, नीरज त्यागी, अनुराग शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, अजय चौहान, प्राची चौहान, तरुण गर्ग आदि रहे।

सरस्वती विद्यामंदिर नूरपुर में भी स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे स्वावलंबी भारत अभियान के विभिन्न पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें