फैसला: इंजीनियर प्रेमी से ही होगा प्रेमिका का विवाह
Bijnor News - धामपुर में एक जूनियर इंजीनियर ने अपनी प्रेमिका की जिद के बाद शादी करने के लिए परिवार को राजी किया। युवती ने शादी न होने पर पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस की मध्यस्थता के बाद, दोनों परिवार शादी के लिए...
धामपुर। प्रेमिका की जिद के बाद सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर के परिजन बेटे की शादी करने के लिए राजी हो गए। प्रेमिका ने जूनियर इंजीनियर प्रेमी पर नौकरी लगने के बाद शादी न करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के परिजनों को कोतवाली में तलब किया। इसके बाद परिजन मान गए। अब दोनों परिणय सूत्र में बंधेंगे। धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती का प्रेम प्रसंग नूरपुर क्षेत्र निवासी एक युवक से चल रहा था। इसी बीच युवक की नौकरी सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद लग गई। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में युवती ने जूनियर इंजीनियर की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस में शिकायत पहुंचने के बाद रविवार देर शाम जूनियर इंजीनियर की मां और भाई कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इस समय युवक दिल्ली में ट्रेनिंग पर है। युवक के परिजनों ने पुलिस से कोई कार्रवाई ना करने की गुजारिश करते हुए जल्द युवती से शादी कराने का भरोसा दिया। युवती पक्ष भी शादी होने पर अब कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता। उधर, कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष शादी के लिए रजामंद हो गए हैं। दोनों ने परिजनों ने अगले सप्ताह दोनों का विवाह करने का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।