Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरEmphasis on Education Quality Block Level Workshop in Mohammadpur Devmal

शिक्षा उन्मुखीकरण कार्यशाला में शिक्षा प्रबंध पर हुआ मंथन

ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल में शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार श्याम सुंदर सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 15 Nov 2024 12:40 AM
share Share

ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के स्थानीय प्राधिकारियों, ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया गया। कार्यशाला में विद्यालय की कायाकल्प व निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर मंथन किया गया। गुरुवार को वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। बीएसए योगेंद्र कुमार ने शिक्षा उन्मुखीकरण पर कहा कि विद्यालय के 19 पैरामीटर का कार्य कराया गया है। जिसके अंतर्गत विद्यालय में छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। विद्युतीकरण, शौचालय का सुंदरीकरण, रसोई घर का सुंदरीकरण आदि कार्य कराए गए हैं। वीडीओ राकेश कुमार, एसआरजी अरुण कुमार जिंघाला, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जिला मंत्री प्रशांत सिंह, संकुल शिक्षक सरदार हरवंत सिंह, कामेश्वरी राजपूत, रेशाम जमाल, तूलिका चौधरी, पूनम चौधरी, विपिन कुमार, नवनीत कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार चौहान, नसीम, जयदीप मलिक मौजूद रहे। कार्यकम की अध्यक्षता बीईओ डॉ प्रभात कुमार तथा संचालन मोहम्मद तारिक अलीम ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें