शुगर मिल के केमिकल प्लांट में मॉक ड्रिल कराई
Bijnor News - धामपुर शुगर मिल के केमिकल डिविजन में अग्नि सुरक्षा हेतु ऑन साइट इमरजेंसी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें अग्नि, भूकंप और बाढ़ से बचाव का अभ्यास कराया गया। अग्नि सुरक्षा अधिकारी ने अग्निशामक यंत्रों...

धामपुर शुगर मिल के केमिकल डिविजन में अग्नि सुरक्षा हेतु ऑन साइट इमरजेंसी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शुगर मिल के केमिकल यूनिट में ऑन साइट इमर्जेंसी मॉक ड्रिल में अग्नि, भूकंप, बाढ़ आदि से बचाव के लिए अभ्यास कराया गया। ताकि आपातकालीन स्थिति में प्लांट में कार्यरत श्रमिक, कर्मचारी एवं अधिकारी सुरक्षा प्रोटोकॉल से परिचित हो सके। इस अवसर पर अग्नि सुरक्षा अधिकारी धामपुर ने अग्निशामक यंत्रों का प्रदर्शन कर आग के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। श्रमिकों कर्मचारियों को हर समय अलर्ट रहने के लिए सचेत किया। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता, डिस्टिलरी हेड सुनील कुमार राणा, अभय शर्मा, आब्जर्वर उपेंद्र तोमर, मॉक ड्रिल का संचालन फैक्ट्री के मुख्य सेफ्टी ऑफिसर भरत भूषण बरनी ने किया। इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।