Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरEmail to PM and CM for pension restoration Chandrahas

पेंशन बहाली को पीएम व सीएम को करेंगे ईमेल : चंद्रहास

ऑल टीचर्स एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा पुरानी पेंशन बहाली के मांग को लेकर राष्ट्रीय आह्वान पर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 8 Aug 2020 04:24 PM
share Share

ऑल टीचर्स एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा पुरानी पेंशन बहाली के मांग को लेकर राष्ट्रीय आह्वान पर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में आगामी 8 व 9 अगस्त के कार्यक्रम को सफल बनाने प्रत्येक पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रचार प्रसार में जुटे।पुरानी पेंशन बहाली में ही बुढ़ापा सुरक्षित है।

नई पेंशन व्यवस्था देश के शिक्षक एवं कर्मचारियों को ठगने का काम कर रही है। दोनों कार्यक्रम में न्याय पंचायत स्तर तक प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी को कार्यक्रम में सहभागिता रहे। 8 अगस्त को प्रधानमंत्री , वित्तमंत्री एवं अपने अपने राज्यों के मुख्यमंत्री को ईमेल के माध्यम से एनपीएस रद्द करने की अपील की जायेगी और 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक वर्षगांठ एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो पर ट्वीटर अभियान चलाया जाएगा। चंद्रहास ने कहा कि आज सरकारी विभागों का जिस आधार पर निजीकरण हो रहा है उससे देश में उन्हें पूंजीवाद की स्थापना का काम हो रहा। सरकारी विभागों को निजी हाथों से बचाने के लिए हमें आपको एकजुटता के साथ आगे आना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें