Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsElephant Repellent Device to Prevent Wild Animals from Entering Human Habitats

हाथी और बाघ को आबादी में आने से रोकेंगी ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस

Bijnor News - अमानगढ़ टाइगर रिजर्व और कालागढ़ में हाथी और बाघ को आबादी में घुसने से रोकने के लिए 10 ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस लगाई जाएंगी। आईआईटी रूड़की के छात्रों द्वारा बनाई गई इन डिवाइस में सायरन होगा, जो हाथी और बाघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 20 Feb 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
हाथी और बाघ को आबादी में आने से रोकेंगी ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस

ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस अमानगढ़ टाइगर रिजर्व और कालागढ़ से हाथी और टाइगर को आबादी में आने से रोकेगी। वन विभाग के अधिकारियों ने आईआईटी रूड़की के छात्रों से डिवाइज बनवाकर मंगवाई है। 10 डिवाइस अमानगढ़ और कालागढ़ की बाउंड्री पर लगाई जाएंगी ताकि हाथी और टाइगर आबादी में न घुस सकें। वन विभाग के अफसरों का मानना है कि डिवाइस के सामने हाथी ओर बाघ आने पर सायरन बजेगा और हाथी और बाघ आबादी में आने से रुकेंगे। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व और कालागढ़ में हाथी और टाइगर आबादी में घुस रहे हैं। अमाननगर में पिछले दिनों गन्ने के खेत में आराम करते टाइगर को देखकर ग्रामीण भाग गए थे। वन विभाग की टीम ने अफसरों के साथ डेरा डाला लेकिन गुलदार का रेस्क्यू नहीं कर पाए। आए दिन हाथी और टाइगर आबादी में आकर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। हाथी भी आबादी में आकर ग्रामीणों की फसलों को बर्बाद करते हैं तथा बाघ का खतरा बना रहता है। अब हाथी और टाइगर को आबादी में आने से ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस रोकेगी। वन विभाग के अधिकारियों ने आईआईटी रूड़की के छात्रों से ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस मंगाई है। 10 डिवाइस मंगाई गई है। एक डिवाइस की कीमत 5 हजार रुपये हैं जबकि बाजार में इसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब होगी।

---------------

ऐसे करेंगी डिवाइस काम

वन विभाग के अधिकारी अमानगढ़ और कालागढ़ के पास इन 10 डिवाइस को लगाएंगे, ताकि बाघ और हाथी डिवाइस में बजने वाले सायरन की आवाज से आबादी में न आ सकें। डिवाइस के सामने जैसे ही हाथी और टाइगर आएगा डिवाइस का सायरन तेजी से बजेगा। सायरन बजने से बाघ और हाथी आबादी में आने से रुकेगा और वह अमानगढ़ और कालागढ़ के बाहर नहीं आ सकेंगा। इससे ग्रामीण सुरक्षित रहेंगे।

------------

डिवाइस के काम पर नजर रखने को लगेंगे वीडियो कैमरे

डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि जहां भी 10 डिवाइस लगाई जाएंगी वहां वीडियो कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि डिवाइस के सामने हाथी और टाइगर के आने पर जब डिवाइस का सायरन बजेगा तो पता चलेगा कि हाथी और टाइगर सायरन की आवाज से रुकते हैं या आबादी में जाते हैं।

-----------

कोट -----

आईआईटी रूड़की से 10 ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस मंगाई गई है। अमानगढ़ और कालागढ़ में डिवाइस लगाकर हाथी और बाघ को आबादी में आने से रोकने का प्रयास किया जाएगा। हाथी और टाइगर के सामने से गुजरने पर डिवाइस का सायरन तेजी से बजेगा और उम्मीद है कि सायरन की आवाज से हाथी व टाइगर आबादी में नहीं घुस पाएंगे। आईआईटी रूड़की के छात्रों ने डिवाइस बनाई है। सूर्य की किरणों से चार्ज होगी और यह सोलर मौसन सेंसर बेस्ड डिवाइस है।

ज्ञान सिंह, डीएफओ बिजनौर।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें