हाथीशाला में हाथी दिवस का आयोजन किया
वादादता वन्य प्राणी सप्ताह के तहत यहां स्थित हाथी शाला में हाथी दिवादादता वन्य प्राणी सप्ताह के तहत यहां स्थित हाथी शाला में हाथी दिवादादता वन्य प्राणी सप्ताह के तहत यहां स्थित हाथी शाला में हाथी...
फोटो:: 4 बिज 112 - कालागढ़ स्थित हाथीशाला में मौजूद हाथियों को गुड़, चना, केला तथा गन्ना खिलाते लोग।
अफजलगढ/कालागढ़। संवादादता
वन्य प्राणी सप्ताह के तहत यहां स्थित हाथी शाला में हाथी दिवस का आयोजन किया गया। रविवार को हाथीशाला में मौजूद हाथियों को वनकर्मियों द्वारा बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने हाथी के महत्व उनकी पारिवारिक संरचना तथा हाथियों के बीच स्थापित रिश्तों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इसके बाद वहां मौजूद हथिनी कंचम्भा, सावन, करना, गजराज, गंगा को गुड़, चना, केला तथा गन्ना खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम को वन क्षेत्राधिकारी आर्यभट्ट तथा हाथीशाला प्रभारी वन दरोगा शादाब आलम सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।