शेरकोट में दो दिन में सुधर जाएगी बिजली समस्या
शेरकोट में बिजली समस्या बुधवार तक सामान्य होने की पूरी उम्मीद है। नगर में बढ़ रही परेशानी को देखते हुए विभागीय अफसरों के प्रयासों से मंगलवार(आज) को...
शेरकोट में बिजली समस्या बुधवार तक सामान्य होने की पूरी उम्मीद है। नगर में बढ़ रही परेशानी को देखते हुए विभागीय अफसरों के प्रयासों से मंगलवार(आज) को नया ट्रांसफार्मर शेरकोट पहुंचने की पूरी संभावना है। ट्रांसफार्मर को लगाने और बिजली सप्लाई करने की ओपचारिकता बुधवार तक पूर्ण हो पाएगी।
शेरकोट में पिछले करीब एक हफ्ते से बिजली समस्या चल रही है। बिजली घर स्थित एक ट्रांसफार्मर से ही अलग-अलग समय में बिजली आपूर्ति की जा रही है। एक ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद ये समस्या पैदा हुई। जेइ राहुल मौर्य ने बताया कि मंगलवार को मेरठ से ये नया ट्रांसफार्मर शेरकोट पहुंच जाएगा। जबकि बुधवार को किसी भी समय बिजली सप्लाई सामान्य की तरह ही आपूर्ति कर दी जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि मेरठ से इस ट्रांसफार्मर को मंगवाने की प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है लेकिन नगर की समस्या के दृष्टिगत आला अधिकारियों ने इस ओर तेजी की। उन्होंने बताया कि विभागीय सक्रियता के चलते ही ट्रांसफार्मर को मंगवाना मुमकिन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।