घास लेने जंगल गए लापता बुजुर्ग का अधखाया शव बरामद
Bijnor News - बिजनौर में बुजुर्ग भुवन चंद्र बेलवाल (60) गुरुवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में घास लेने गए थे, लेकिन लापता हो गए। ग्रामीणों और वन विभाग ने उनकी तलाश की, लेकिन रात तक कोई सुराग नहीं मिला।...
बिजनौर। कार्बेट के जंगल में गुरुवार को घास लेने गए बुजुर्ग लापता हो गए थे। रात तक ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने उन्हें काफी तलाश किया था, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। शुक्रवार को कार्बेट प्रशासन ने बताया कि टीम को बुजुर्ग का अधखाया शव जंगल से बरामद हुआ है। गुरुवार सुबह क्यारी निवासी बुजुर्ग भुवन चंद्र बेलवाल (60) गांव के समीप कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटी रामनगर वन प्रभाग की देचौरी रेंज के जंगल में चारा लेने गए थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों के सहयोग से वन कर्मियों ने बुजुर्ग की तलाश के लिए जंगल में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जंगल से बुजुर्ग के कपड़े बरामद हुए, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार सुबह दोबारा कांबिंग शुरू की गई तथा घटना के करीब 20 घंटे बाद बुजुर्ग का (अधखाया) शव मिला है। बुजुर्ग को बाघ द्वारा हमला करके मौत के घाट उतारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर कपड़े और मोबाइल मिलने से जंगली जानवर द्वारा बुजुर्ग को शिकार बनाए जाने की संभावना है।
कोट
कांबिंग के दौरान शुक्रवार दोपहर जंगल से भुवन चंद्र बेलवाल का अधखाया शव बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर परिजनों को शीघ्र ही अनुग्रह राशि मुहैय्या कराई जाएगी। -दिगंथ नायक, डीएफओ, रामनगर वन प्रभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।