Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsElderly Biker Dies in Tractor Collision in Guniyapur Driver Flees

ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से रिटायर्ड होमगार्ड की मौत

Bijnor News - किरतपुर के गांव गुनियापुर में एक वृद्ध बाइक सवार की ट्रैक्टर से टक्कर लगने से मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से रिटायर्ड होमगार्ड की मौत

किरतपुर। थानाक्षेत्र के गांव गुनियापुर निवासी बाइक सवार वृद्ध की ट्रैक्टर से टकराकर मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार गांव गुनियापुर निवासी सेवानिवृत्त होमगार्ड राजकुमार(62) पुत्र बिशम्बर सिंह शुक्रवार सुबह 8 बजे अपने घर से बाइक द्वारा दवाई लेने गांव भरेकी गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव गुनियापुर के रास्ते में ही राजकुमार की बाइक में पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाया और ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे ले लिया। उधर, हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें