विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के दिए निर्देश
Bijnor News - खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने नगीना के विद्यालयों का निरीक्षण किया और नामांकन तथा उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बताया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से...
नगीना, संवाददाता। खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने नगर क्षेत्र नगीना के विद्यालयों का गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में नामांकन और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने नगर क्षेत्र नगीना के परिषदीय विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय लोहारी सराय 2, प्राथमिक विद्यालय सराय मीर, प्राथमिक विद्यालय विश्नोई सराय 2, संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगीना, प्राथमिक विद्यालय पंजाबीयान का निरीक्षण किया। शैक्षिक गुणवत्ता परखी जो संतोषजनक पाई गई उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज को निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा नवीन नामांकन किये जायें जिससे समाज के हर वर्ग को निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके इसके लिये स्कूल चलो अभियान रैली निकालने प्रत्येक वार्ड में बालको को चिन्हित कर नामांकन करने के साथ ही उन्होंने विद्यालयों की उपस्थिति शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर संकुल प्रभारी मनीष राणा, इंचार्ज प्रधानाध्यापक सलीम जावेद, विमल सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।