मदिरा और भांग की दुकानों का ई लाटरी से हुआ आवंटन
Bijnor News - बिजनौर में महात्मा विदुर सभागार में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री के निर्देशन में ई-लाटरी के माध्यम से शराब और भांग की दुकानों का आवंटन हुआ। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा और नुमाईश...

शासन के आदेश पर महात्मा विदुर सभागार में पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) संजय खत्री के निर्देशन में ई लाटरी से शराब की दुकानों का आवंटन हुआ। इस दौरान कलक्ट्रेट पुलिस छावनी में तब्दील रही। नुमाईश ग्राउंड से लेकर कलक्ट्रेट तक बेरीकेडिंग लगाई गई। सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। महात्मा विदुर सभागार में पुलिस सुरक्षा के बीच मदिरा और भांग की दुकानों का ई लाटरी के माध्यम से आवंटन हुआ। गुरुवार को करीब 10 बजे से ही कलक्ट्रेट में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात हो गई थी। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई और सीओ सिटी संग्राम सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा। नुमाईश ग्राउंड से लेकर कलक्ट्रेट तक वेरीकेडिंग लगाई गई। सवेरे से ही कलक्ट्रेट के आसपास आवेदन कर्ता इकट्ठा होना शुरू हो गए थे। आवेदन कर्ताओं के साथ उनके समर्थक मौजूद थे। महात्मा विदुर सभागार और उसके पास बने हॉल में बड़ी संख्या में आवेदनकर्ता मौजूद रहे और अपनी दुकान मिलने का इंतजार करते रहे। डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, सीडीओ पूर्ण बोरा और शासन से पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) संजय खत्री के निर्देशन में शराब और भांग की दुकानों का आवंटन हुआ। इस दौरान एडीएम प्रशासन विनय कुमार सहित आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। महात्मा विदुर सभागर में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच शराब की दुकानों का आवंटन हुआ। बतादें कि जनपद बिजनौर की फुटकर मदिरा भांग दुकानों का वर्ष 2025-26 के लिए व्यवस्थापन ई-लाटरी प्रथम चरण के माध्यम से किया गया। जनपद में ई-लाटरी के लिए देशी मदिरा दुकान 206, माडल शाप 6, कम्पोजिट शाप 121 व भांग दुकान 6 पर आनलाइन आवेदन प्राप्त किये गये थे। जिसमें देशी मदिरा दुकान के लिए 3021, माडल शाप के लिए 142, कम्पोजिट शाप के लिए1927 व भांग दुकान के लिए 111 आवेदन प्राप्त हुए। जनपद स्तरीय जिला समिति के समक्ष सभी मदिरा भांग दुकानों की ई-लाटरी सम्पन्न की गयी। गठित जनपद स्तरीय समिति में जसजीत कौर अध्यक्ष जिलाधिकारी बिजनौर, अभिषेक सदस्य पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अशोक कुशवाहा आबकारी आयुक्त, उ०प्र० द्वारा नामित सदस्य सहायक आबकारी आयुक्त, द्वारिकेश आसवनी बिजनौर एवं वरूण कुमार सदस्य सचिव जिला आबकारी अधिकारी बिजनौर द्वारा ई-लाटरी सम्पन्न करायी गयी। ई-लाटरी कतु शासन स्तर से पर्यवेक्षक के रूप में संजय खत्री अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किये गये थे, इनके कुशल मार्गदर्शन में ई-लाटरी सकुशल सम्पन्न करायी गयी।
-------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।