सोमवार शुरू हो जाएगा चीनी मिल का पेराई सत्र : अध्यासी
बिजनौर के बहादरपुर स्थित द्वारिकेश चीनी मिल का पेराई सत्र सोमवार से शुरू होगा। मिल के अध्यासी एसपी सिंह ने बताया कि सभी तकनीकी अनुरक्षण कार्य पूरे कर लिए गए हैं। पहले दिन 1 लाख 76 हजार कुंतल गन्ने का...
बिजनौर। बहादरपुर स्थित द्वारिकेश चीनी मिल का पेराई सत्र सोमवार शुरू हो जाएगा। यह जानकारी भेंटवार्ता के दौरान मिल के अध्यासी द्वारा दी गई है। अफजलगढ़ के गांव बहादरपुर स्थित द्वारिकेश शुगर मिल के अध्यासी एसपी सिंह ने बताया कि सोमवार को मिल का पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। तकनीकी अनुरक्षण सम्बन्धी कार्य पूरा कर लिए जाने सहित मिल संचालन सम्बन्धी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गन्ना तौलाई के लिए मिल गेट तथा बाह्य गन्ना क्रय केंद्रों को दुरूस्त किया जा चुका है। गन्ना क्रय केंद्र प्रभारियों तथा तौल लिपिकों को संबंधित क्रय केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 1 लाख 76 हजार कुंतल गन्ने का इंडेंट जारी किया गया है। रविवार को सभी बाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर नियमित तौर पर तौलाई शुरू कर दी जाएगी। जबकि मिल गेट पर गन्ने की तौलाई सोमवार को शुरू की जाएगी। उन्होंने किसानों से साफ सुथरे तथा जड़ व पत्ती रहित गन्ना आपूर्ति करने का आवाहन करते हुए रेड रॉट बीमारी ग्रस्त गन्ना आपूर्ति न करने की हिदायत दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।