Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDr Shahzad Anwar Elected President at Ayush Practitioners Association Meeting in Rampura

डॉ. शहजाद अनवर अध्यक्ष, वसीम बने महासचिव

Bijnor News - मोहल्ला रमपुरा में आयुष चिकित्सक संघ की बैठक में डॉ. शहजाद अनवर को अध्यक्ष और डॉ. वसीम बारी को महासचिव चुना गया। डॉ. नजाकत हुसैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में यूनानी पेथी के महत्व पर चर्चा हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 25 Aug 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

मोहल्ला रमपुरा में डॉ. सलीमुईन के आवास पर आयुष चिकित्सक संघ साधारण कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ शहजाद अनवर को अध्यक्ष और डॉ. वसीम बारी को महासचिव चुना गया। डॉ. नजाकत हुसैन को कोषाध्यक्ष चुना गया। महासचिव डॉ. वसीम बारी ने कहा कि यूनानी पेथी हजारों साल पुरानी है इस पेथी द्वारा अनेक बीमारियों का इलाज कर उनको जड़ से खत्म किया जा सकता है। डॉ. आफताब नोमानी, डॉ सलीम अहमद, डॉ. आफताब ज़ेदी को संरक्षक, डॉ सैयद लियाकत अली, डॉ. शरीफ, डॉ. शमीम अनवर, डॉ. इरफान अहमद, डॉ. शमीम अहमद, डॉ. मौहम्मद आदिल को सलाहकार, डॉ. तौकीर को सचिव, डॉ. कफ़ील अहमद, डॉ सलीम मुईन को लेखा परीक्षक, डॉ. मौहम्मद अहमद, डॉ सरफराज अहमद को उपाध्यक्ष और डॉ. मौहम्मद राशिद को एजेंडा सेक्रेटरी बनाया गया। डॉ. सलीम अहमद ने अध्यक्षता और संचालन डॉ. अफताब ज़ैदी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें