शिशु के अंतिम संस्कार को लेकर कहासुनी, मारपीट
Bijnor News - शनिवार रात इस्लामनगर में एक गर्भवती महिला के ससुराल और मायके पक्ष के बीच विवाद हुआ। महिला का प्रसव समय से पहले हुआ, जिससे बच्चे की मौत हो गई। दफनाने के लिए उसे ससुराल ले जाया गया, जहां दोनों पक्षों...
नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में शनिवार रात महिला के ससुराल और मायके पक्ष के लोगों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। चांदपुर निवासी एक युवती का विवाह नुरपुर के इस्लामनगर में हुआ है। उसका पति बाहर रहकर व्यवसाय करता है। महिला कई माह से मायके में थी और गर्भवती थी। उसको अकस्मात समय से पहले प्रसव हो गया, जिससे शिशु की मौत हो गई। उसके दफीना के लिए महिला को ससुराल ले आए। इस दौरान दफीने को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई।
आरोप है महिला के साथ ससुराल की ओर से हाथापाई भी की गई। घटना की 112 पर सूचना के बाद थाना पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।