Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDomestic Conflict Erupts Over Infant s Death in Islamnagar

शिशु के अंतिम संस्कार को लेकर कहासुनी, मारपीट

Bijnor News - शनिवार रात इस्लामनगर में एक गर्भवती महिला के ससुराल और मायके पक्ष के बीच विवाद हुआ। महिला का प्रसव समय से पहले हुआ, जिससे बच्चे की मौत हो गई। दफनाने के लिए उसे ससुराल ले जाया गया, जहां दोनों पक्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 1 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में शनिवार रात महिला के ससुराल और मायके पक्ष के लोगों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। चांदपुर निवासी एक युवती का विवाह नुरपुर के इस्लामनगर में हुआ है। उसका पति बाहर रहकर व्यवसाय करता है। महिला कई माह से मायके में थी और गर्भवती थी। उसको अकस्मात समय से पहले प्रसव हो गया, जिससे शिशु की मौत हो गई। उसके दफीना के लिए महिला को ससुराल ले आए। इस दौरान दफीने को लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई।

आरोप है महिला के साथ ससुराल की ओर से हाथापाई भी की गई। घटना की 112 पर सूचना के बाद थाना पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें