चिकित्सक की मौत, कोरोना की पुष्टि
Bijnor News - शेरकोट में चिकित्सालय चला रहे एक चिकित्सक की कोरोना के चलते मौत हो गई। हालत खराब होने पर उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। इससे परिवार...
शेरकोट में चिकित्सालय चला रहे एक चिकित्सक की कोरोना के चलते मौत हो गई। हालत खराब होने पर उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी (58 वर्ष) चिकित्सक का शेरकोट के मोहल्ला शेखान में चिकित्सालय था। पिछले लगभग चार दिन पूर्व सांस लेने में हुई तकलीफ के चलते उनकी कोराना जांच पॉजिटिव आने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज मेरठ में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान बुधवार को उनका निधन हो गया।
कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उनके परिजनों द्वारा गढ़ गंगा पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन की सूचना से उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक एक मृदु भाषी व मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।