Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjit Kaur Orders Sugar Mill Manager to Ensure Timely Cane Payment

बिलाई मिल के प्रबंधक को शीघ्र भुगतान करने के दिए निर्देश

Bijnor News - डीएम जसजीत कौर ने बिलाई शुगर मिल के प्रबंधक को निर्देश दिए कि वह गन्ना किसानों को समय पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला गन्ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 21 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
बिलाई मिल के प्रबंधक को शीघ्र भुगतान करने के दिए निर्देश

डीएम जसजीत कौर ने बिलाई शुगर मिल के प्रबंधक को कड़े निर्देश दिए कि अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाएं और वर्तमान गन्ना पैराई सत्र का शत प्रतिशत भुगतान यथाशीघ्र करें। उन्होंने कहा कि जिले में केवल बिलाई शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों को समय पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सोमवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में शाम 4 बजे गन्ना मूल्य भुगतान से संबंधित चीनी मिल के प्रबंधकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी एनपी सिंह सहित जिले में स्थापित सभी चीनी मिलों के अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने बिजनौर एवं चांदपुर चीनी मिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसी माह के भीतर अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि गन्ने में रेड रॉट बीमारी से बचाव के पूरे इंतजाम किए जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें